बसपा प्रत्याशी आबिद अली के बिगड़े बोल मंच से खुलेआम दी भाजपा सांसद को धमकी

बरेली। आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को धमकी दी है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मनौना गांव में एक नुक्कड़ सभा का बताया जा रहा है।वीडियो में आबिद अली ने कहा कि आज के टाइम में सांसद समझते हैं, यह गलतफहमी निकाल दो, ना तुम सांसद हो, ना हम सांसद हैं।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सांसद है कि डॉक्टर जो नसबंदी कर देगा, जनता उन्हें जवाब देगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विकास नहीं कर पा रहा है, जमीदारों की नसबंदी करेगा।वीडियो में आबिद अली ने कहा कि तुम जमीदारों की हैसियत क्या करेगा। तुम तो टायर पंचर वाले हो, अगर किसी अच्छे खानदान से होते तो किसी जमींदार या अच्छे परिवार पर उंगली नहीं उठाते। भाषा बताती है कि तुम कैसे परिवार से हो, 2019 में मोदी लहर का फायदा मिल गया था इसलिए जीत गए। उन्होंने कहा इस बार मोदी लहर नहीं है, इस बार आंवला लोकसभा में दलित और मुस्लिम का तूफान है। बोले तुम करो तो गठबंधन हम लड़े तो बी पार्टी, संसद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह गब्बर सिंह नहीं यहां सांबा है। बोले जिस तरह हमने वाला में विकास किया है। इस तरह यह भी आंवला लोकसभा में विकास करते। बोले मैं कहना चाहता हूं कि कश्यप जी, भूल जाओ जब तुम सीधे साधे प्रधान व कोटेदार को सताते थे। अब यदि एक भी प्रधान या कोटेदार को छूने की कोशिश की तो बीच चौराहे पर तुम्हें नंगा करके रख दूंगा। खुद को आंवला का मालिक बताते हुए कहा कि यहां घुसने को तरस जाओगे। तुम्हारी गाड़ी बिना हमारी मर्जी के वाला की सड़कों पर चल नहीं पाएगी। सपा पर बरसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में एक टिकट काट दिया, क्योंकि ऊपर से आदेश आ गया कि मुरादाबाद की सीट हमें चाहिए। इसलिए टिकट बदल दिया गया। सपा अपने परिवार की पांच सीट छोड़कर सभी को दाव पर लगा देते हैं। यदि गठबंधन करना है तो आंवला में दलित और मुस्लिमों से गठबंधन कर लो, अपना कैंडिडेट वापस ले लो, हम आंवला सीट जिताकर देंगें।