जीजा ने बनाया अपने साले की घरवाली को प्यार का शिकार लेकर हुआ फुर्र

उत्तर प्रदेश/फिरोजाबाद।मामला पीड़ित शुगर सिंह निवासी शेख की सराय थाना सिरसागंज का है।पीड़ित ने बतायाकि हृदेश पुत्र राम महेश निवासी मोहम्मदी थाना रजावली उसकी बीवी को लेकर कहीं फरार हो गया है । जो रिश्ते में उसका बहनोई है।

जब इसकी शिकायत पीड़ित ने थाना सिरसागंज में की तो पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने से इनकार कर दिया और फटकार लगा कर भगा दिया है।

पीड़ित ने कहा अगर मुझे न्याय नहीं मिलता तो मैं कुछ भी करने को तैयार हो जाऊंगा। आत्मदाह करने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

आजकल अवैध संबंध का दौर तेजी से बढ़ता जा रहा है देखना अब यह होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले पर कोई संज्ञान लेते है या नहीं।