86 मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 12 अप्रैल को

रायबरेली।मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य में लगाये गये मतदान कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी सैद्वान्तिक एवं ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण नियुक्त मास्टर ट्रेनर को पूर्व में प्रदान किया जा चुका है।मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है,जिसके दृष्टिगत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार 86 मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अप्रैल को विकास भवन स्थिति महात्मा गांधी सभागार में दो पालियों में प्रथम पाली 10ः30 बजे से एवं द्वितीय पाली 03 बजे से ईवीएम एवं वीवीपैट का बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा।मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने समस्त नामित मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया है कि प्रथम पाली में 47 एवं द्वितीय पाली में 39 मास्टर ट्रेनर ससमय आयोजित प्रशिक्षण में पूर्ण तैयारी के साथ समय से स्वयं उपस्थित होकर निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया से भिज्ञ होना सुनिश्चित करें।