भाजपा पर जमकर बरसे आकाश आनंद, बोले- बुलडोजर की सरकार पर है बेइज्जती का टैग

बरेली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार मुहैया कराने में भारतीय जनता पार्टी नाकाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण दिलाने का दावा कर रही है, जबकि बहन जी ने पहले से ही आरक्षण दिला दिया है। सपा सिर्फ सबको टोपी पहना रही है। इन सभी की सरकारों ने दलितों के हाथ में कटोरा देने का काम किया है। अगर बहनजी न होतीं तो दलित सबसे पहले मिटा दिए गए होते। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को समझना होगा उनका हितैषी अगर कोई है तो वह मायावती ही हैं। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले कि जो इनके लिए वोट डालता है उसके लिए यह लड़ नहीं सकते। इनको वोट डालना मतलब अपने समाज के खिलाफ वोट डालना। आकाश आनंद ने सोमवार को बरेली के विशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह बताने का कि हाथी न झुकेगा, न रुकेगा, हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जब वे समाज में जाएं तो बहनजी के मार्गदर्शन का अनुसरण करें। उनके कार्यकाल के कार्यों को समाज के सामने रखकर जागरूक करें।आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत 25 राष्ट्रीय दलों को 16.5 हजार करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला। इसमें भाजपा से लेकर सपा तक सभी का नाम है, लेकिन बसपा का नाम नहीं था। क्योंकि बसपा पूरे देश में धन्नासेठ के सहारे नहीं, कार्यकर्ता के बल पर चुनाव लड़ती है, लड़ेगी। कहा कि विपक्षी कहते हैं कि हाथी किताब के बोझ के नीचे दब रहा है। पर यह सिर्फ उनके भ्रमित करने का तरीका है। बसपा का सच्चा कार्यकर्ता जानता है कि इसी किताब के बल पर ही कांशीराम और बाबा साहब का मिशन आगे बढ़ता जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा से अगर कोई आता है तो उनसे पूछना कि बच्चों की शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या किया। यह तीनों ही समाज के लिए सबसे अहम है। भाजपा सरकार में शिक्षा के नाम पर सिर्फ पेपर लीक की खबरें आई हैं। भाजपा सरकार में रोजगार नहीं है इसलिए पेपर लीक का बहाना बनाकर भर्ती निरस्त करते हैं। 8वीं के छात्र गणित का सवाल नहीं हल कर पाते। 65 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है, डिजिटल इंडिया का दावा हवाई है। अंग्रेजी के शब्द नहीं बोल पाते। भाजपा सरकार में शिक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। आकाश आनंद ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात भाजपा करती है। यह नौबत इसलिए आई क्योंकि 10 साल में रोजगार के लिए कुछ किया नहीं। पूरे साल में महज छह हजार रुपये का राशन देते हैं पर नौकरी नहीं देते। नौकरी होती तो प्रतिवर्ष एक व्यक्ति के घर में दो लाख रुपये आते। राशन वितरण का खर्च हमारे ही दिए टैक्स से आ रहा है। सरकारी नौकरी है नहीं, निजी नौकरियों में भी एक पद के लिए दस हजार से ज्यादा आवेदन आते हैं। पढ़े-लिखे लोग चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मांग रहे हैं। इसलिए अब खुलकर सवाल पूछिएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग न शिक्षा, न रोजगार दे पाए। सुरक्षा पर बात करें तो वहां भी सरकार फेल है। एक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ऑर्डर पास किया। कहा कि रात में आठ बजे के बाद लड़कियों को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। उन्हें कोचिंग नहीं करनी चाहिए। यह सरकार की बेशर्मी है। आखिर किस बात पर अखंड भारत का दावा करते हैं। भाजपा से बड़ा देशद्रोही, गद्दार नहीं, जो आवाम को पैरों पर खड़ा नहीं कर पाई। आकाश ने कहा कि सरकार किसी को छत नहीं दे सकी लेकिन उनसे छत छीन रही है। बुलडोजर की सरकार बेइज्जती का टैग है। इन्हें समझाने की जरूरत नहीं इनसे सवाल पूछने की जरूरत है। यह सरकार सिर्फ कटोरा थमा रही है। इसबार इन्हें मुंहतोड़ जवाब दीजिएगा। कहा कि भाजपा सरकार की सोच मनुवादी है। यह पढ़ने नहीं दे रहे। रोजगार नहीं दे रहे। ताकि दलितों का भविष्य खत्म किया जा सके।आकाश आनंद ने बरेली लोकसभा उम्मीदवार मास्टर छोटेलाल गंगवार, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद फूल बाबू, शाहजहांपुर से डॉ. डीआर वर्मा, शाहजहांपुर के उपचुनाव में उम्मीदवार सर्वेश चंद्र मिश्रा धांधू के समर्थन में मंडल भर से मौजूद समर्थक, कार्यकर्ताओं से मतदान करने और कराने की अपील की।