कालाबाजारी के मामले में कोटेदार व उसके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

संकिसा।कायमगंज पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने विकास खण्ड नवाबगंज थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव अमरापुर नगला मकोड़ा निवासी राशन कोटेदार कमला देवी पत्नी स्वर्गीय बदन सिंह व इनके पुत्र विकास के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार सोमवार को कायमगंज पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने उचित दर दुकान पर पंहुच कर जब जांच पड़ताल की तो दुकान पर लगे बोर्ड पर खाद्यान उपलब्ध होने की कोई सूची नहीं पाई गई,निरीक्षण के समय उचित दर विक्रेता कमला देवी ने गेंहू,चावल आदि खाद्यान्न स्टाक एवं विक्री रजिस्टर नहीं दिखाए।इससे प्रतीत होता है कि उचित दर विक्रेता कमला देवी एवं उनके पुत्र विकास द्वारा 14.45 कु. गेंहू,34.01कु.चावल,4.57 कु.मक्का,12.88 कु.बाजरा, 0.10 कु.ज्वार, 0.30 कु.चीनी की कालाबाजारी कर दी गई है।लिखित बयान में कमला देवी ने कहा है कि मैं अपने पुत्र के सहयोग से उचित दर दुकान का संचालन करती हूँ।मेरापुर पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर राशन काला बाजारी का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।