नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता परेशान

नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता परेशान

आलापुर
जिले के तहसील आलापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चहोंड़ा शाहपुर के आसपास के क्षेत्रों में नेटवर्क बिगत कयी महीनों से फेल होने से उपभोक्ता हद से ज्यादा परेशान हो चुके हैं।
मालूम हो कि पहले तो अच्छी सर्विस देने से उपभोक्ताओं को रिझाने में कामयाब रही सभी कम्पनियां परंतु अब विगत कयी माह से नेटवर्क फेल होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं का मोह भंग होने लगा है। वहीं सरकारी कोटे की दूकान पर अंगठा लगाने में तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा का समय लग जाता है।वहीं जनसेवा चलाने वाले विपिन मांझी,रंजेश कन्नौजिया,पंकज यादव, लक्ष्मी गुप्ता इत्यादि लोगों ने बताया कि नेटवर्क का बुरा हाल है टोल फ्री नंबरों पर फोन लगाने पर एडवांस में कहा जाता है कि तकनीकी खराबी को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। तमाम ऐसे लोग भी मिले जो एक कम्पनी से दूसरे कम्पनी से दूसरे कम्पनियों में अपना सिम कार्ड पोर्ट कर लिए हैं। लेकिन मामला सिफर।वहीं चहोड़ा शाहपुर के ग्रामीण अंगूठा लगाने के लिए नदी किनारे गंदगी में नाक, मुंह बांध कर घंटो अपनी पारी का इंतजार करने को मजबूर होते हैं।