सुनियोजित ढंग से कन्नौज के युवक की संकिसा में ईंट से कुचलकर हत्या,छ:लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा।सुनियोजित ढंग से कन्नौज के युवक की संकिसा में ईंट से कुचल कर हत्या कर शव को कमरे में दफना दिया गया।पुलिस ने कमरे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,कायमगंज सीओ सतेंद्र सिंह,मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की।मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा बसंतपुर निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन में ठेकेदार नरेंद्र सिंह यादव ने पडोसी जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के गांव सबसुखपुर निवासी कमलेश शाक्य पुत्र सोबरन सिंह सहित आधा दर्जन मजदूर नगर पंचायत भवन में प्लास्टर कार्य हेतु लगाए थे।होली पर कमलेश शाक्य अपने घर चला गया था।बुधवार को कमलेश शाक्य पुत्र सोबरन सिंह गांव के ही 21 वर्षिय अंकुश उर्फ बजरंगी शाक्य को जनपद एटा थाना नयागांव के कस्बा सराय अगहत में नुमाइश दिखाने के लिए घर से अपने साथ बुला लाया।सराय में अंकुश को कुछ देर नुमाइश दिखाई उसके बाद अंकुश को नगर पंचायत भवन में ले गया।वहां बुधवार-गुरुवार की रात कमलेश शाक्य ने अंकुश की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।और शव को अपने साथी मजदूरों की मदद से नगर पंचायत भवन के एक कमरे में फावड़े से गड्डा खोदकर दफना दिया।
गुरुवार शाम घटना की जानकारी मेरापुर को दी गई पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कमलेश शाक्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।लेकिन उसने पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।जब पुलिस ने उससे कडाई से पूंछतांछ की तब उसने पुलिस को बताया कि तीन माह पूर्व अंकुश ने मेरी मां के साथ गाली गलौज कर हाथापाई कर दी थी।इसी रंजिश में मैंने अंकुश उर्फ बजरंगी की हत्या कर दी और अपने साथी मजदूरों की मदद से अंकुश के शव को नगर पंचायत भवन के कमरे में फावड़े से गड्डा खोदकर दफना दिया।पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक अंकुश के परिजनों को दी।सूचना पर मृतक अंकुश के पिता अखलेश शाक्य व भाई आनन्द शाक्य अपने परिजनों के साथ मौके पर आ गए।मृतक अंकुश की माता व बडे़ भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।शुक्रवार सुबह मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने सदर तहसीलदार सनी कनौजिया की मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों की मदद से कमरे में गड्डे से अंकुश का शव बरामद कर लिया।और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,कायमगंज सीओ सतेंद्र सिंह ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की।मौके पर पंहुची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।मेरापुर पुलिस ने थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव वीरपुरनादी निवासी सुधीर,आशीष,कमलेश उर्फ भूरे,धीरज उर्फ टिंकू,श्याम सिंह तथा जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के गांव सबसुखपुर निवासी कमलेश शाक्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है छ:लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।