कोतवाली क्षेत्र में साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत की गांजा की बरामद 

दो माह के भीतर दूसरी बार तहसील क्षेत्र में 08 कुंतल 79 किलो ग्राम गांजा पकड़ा गया

पुलिस मुख्यालय की टीम और ऊंचाहार,रायबरेली पुलिस की संयुक्त आपरेशन में मिली कामयाबी

05 फरवरी 24 को जगतपुर थाना क्षेत्र में 494 किलो गांजा एसओजी सर्विलांस जगतपुर थाने की संयुक्त टीम ने बरामद किया था

ऊंचाहार,रायबरेली।प्रदेश पुलिस मुख्यालय और ऊंचाहार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी की बड़ी खेप बरामद की है।पुलिस ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का तकरीबन नौ क्विंटल गांजा बरामद किया है।सारा गांजा ऊंचाहार थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है।जो विक्री हेतु तस्करी करके लाया गया है।पुलिस की इस सफलता ने नशे के कारोबार का क्षेत्र में फैले जाल का बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है।इससे यह प्रतीत होता है कि ऊंचाहार पूरा क्षेत्र नशे के कारोबारी के जद में है और क्षेत्र की युवा पीढ़ी बुरी तरफ नशे की गिरफ्त में है।एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई अपने मुखबिरों से मिली से सूचना के आधार पर की है। जिसमें एसओजी और ऊंचाहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।लखनऊ से आई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर कर रहे थे।टीम ने पहले क्षेत्र के चौबेपुर निवासी दिनेश सिंह को दबोचा और उसके बाद उसने नशे के पूरे कारोबार का खुलासा कर दिया।उसके बताए अनुसार पुलिस फोर्स ने चौबेपुर गांव से बाहर खेत में बनी एक ट्यूबवेल की कोठरी से कुल आठ क्विंटल 79 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद किया।जिसकी बाजार में कीमत पांच करोड़ चालीस लाख रुपए बताई जाती है।उसने पुलिस से बताया कि यह गांजा उसने उड़ीसा प्रांत से खरीदा था। उसकी गैंग में ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी प्रकाश पटेल,महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव दुसौती गांव निवासी ऋषभ सिंह और अमर बहादुर उर्फ बबलू शामिल है।चारो लोग गांजा की आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों ने करते रहे हैं।पुलिस अन्य तीनों लोगों की तलाश कर रही है।गिरफ्तार किए गए दिनेश सिंह को ऊंचाहार पुलिस ने जेल भेजा दिया है।इस आपरेशन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ के निरीक्षक विवेक कुमार यादव समेत कुल आठ लोग,एसओजी रायबरेली टीम के निरीक्षक अजय राय समेत कुल सात लोग तथा ऊंचाहार पुलिस के तीन लोग शामिल थे।इस प्रकार इस आपरेशन में कुल 18 लोगों की पुलिस टीम लगी हुई थी।ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक आपरेशन में करीब नौ कुंतल गांजा बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार है।ज्ञात हो की 05 फरवरी को जगतपुर थाना क्षेत्र के चांदमऊ से 494 किलोग्राम गांजा को एसओजी सर्विलांस और जगतपुर पुलिस ने हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र केवलराम निवासी,थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती,मनोज कुमार मिश्र पुत्र ओमकार नाथ मिश्र थाना विशेषर गंज जनपद बहराइच को पकड़ा था।पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 04 करोड़ 94 लाख आंकी गई थी।पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को जेल भी भेजा गया था।अब बताते चले की ऊंचाहार तहसील क्षेत्र अंतर्गत दो थानों जगतपुर और ऊंचाहार में लगभग दो माह के भीतर दो बार गांजा के बड़े बड़े खेप पकड़े गए।फरवरी में 494 किलोग्राम,28 मार्च को 08 कुंतल 79किलो 35 ग्राम गांजा की खेपें पकड़ी गई।कुल गांजा 1373 किलो ग्राम पकड़ा गया।ऐसा प्रतीत होता है की ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में गांजा के बड़े बड़े व्यापारीयों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गांजा की मांग क्षेत्र में ज्यादा बढ़ गई हो।जो स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते है।क्षेत्र दो नामी गिरामी नशे के कारोबारी मौजूद है,जिन्हे प्रशासन बखूबी जानता है और समय समय पर त्योहारी भी देता है।जिससे स्थानीय पुलिस कार्यवाही करने के बजाय बचती और बचाती है।गांजा का व्यापार इस कदर फल फूल रहा जैसे चाय समोसे की दुकान हो।जहां नजर डालो आस पास कहीं न कहीं मिल ही जायेगा।