Kanpur-साँड़ ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला......

बुजुर्ग को आवारा साँड़ ने पटक-पटक कर मार डाला

:-साढ़ थाना क्षेत्र के परड़ी लालपुर गांव की घटना.....

संवाददाता, भीचरगांव
अमृत विचार। साढ़ थाना क्षेत्र के परड़ी लालपुर गांव मे दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर आवारा साँड़ ने हमला कर दिया ग्रामीण जब तक बुजुर्ग को बचाने की कोसिष करते तब तक वह गम्भीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के अनुसार लालपुर गांव निवासी मुकेश अवस्थी उर्फ मंऊंवां ६० वर्ष अपने घर के सामने बैठे थे तभी एक आवारा साँड़ कही से आकर उनके ऊपर हमला कर दिया ग्रामीणों के भारी प्रयास के बाद साँड़ ने उन्हे छोड़ा परंतु तब तक वह गम्भीर रूप से घायल हो चुके थे परिजन आनन-फानन मे उन्हे लेकर कानपुर निजी चिकित्सालय पहुंचे परंतु उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजन उनका शव लेकर वापस गांव पहुंचे तब भी साँड़ उनके दरवाजे पर मौजूद था जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर उसे दौड़ा कर गांव से बाहर निकाला साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है म्रतक के शव का पंचनामा भर के पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जाएगा।