निजी विद्यालय के शिक्षक की गुमशुदगी दर्ज

ऊंचाहार,रायबरेली।घर से विद्यालय के लिये पढ़ाने निकला शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया,मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शिक्षक की खोजबीन शुरू कर दी है।परसीपुर गाँव निवासी चन्द्र भवन यादव उर्फ सीबी क्षेत्र के बीकरगढ़ स्थित बीकेएस विद्यापीठ में पढ़ाने का कार्य करते थे,जो शुक्रवार की सुबह घर से विद्यालय पढ़ाने के लिए निकले थे और शाम तक घर वापस लौटकर नहीं आया, काफी खोजबीन के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।शनिवार को उसकी मां ननकई देवी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया है।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन की जा रही है।