मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के आदेश को किया दरकिनार, अवैध कोयले का कारोबार जमकर फल फुल रहा है कोरिया मे

बैकुण्ठपुर। राज्य मे माजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के द्वारा कहा गया था कि किसी भी जिले में अवैध कार्य नहीं होगा किंतु आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की चार थाने वाले कोरिया जिले में लगातार अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है अवैध कोयला के कारोबार के माफिया पिछली कांग्रेस के सरकार में भी जमकर अवैध कोयला का कारोबार किया वहीं अब भाजपा की सरकार है उसके बाद भी लगातार कोल माफिया कोयला का अवैध कारोबार कर रहे हैं इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पटना थाना क्षेत्र व शिवपुर चर्चा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कोयला का कारोबार जमकर किया जा रहा है कोल माफियाओं के द्वारा रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 तक अवैध कोयले के कारोबार कर रहे हैं जो अवैध कोयले का कारोबार है वह अवैध�ईंट भट्ठा संचालन कर रहे हैं वहां लगातार कोयला पहुंचा जा रहा है और इसकी जानकारी पुलिस विभाग को है उसके बाद भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है लोगों को उम्मीद थी कि इस बार अवैध कोयला का कार्य बंद हो जाएगा किंतु सरकार बदलने के बाद भी अवैध कोल माफिया लगातार अवैध कोयला का कार्य कर रहे हैं कॉल माफियाओं के द्वारा पांडूपारा क्षेत्र के ग्राम तिमिनी एवं अंग फूटा मुरमा के देव खोल व शिवपुर चर्चा से अवॉइड कोयला निकल रहे हैं इसके पहले भी देवखोल, मुरमा व अंगा पुटा की अवैध कोयला खदान में खदान धशकने से एक मजदूर के अंदर में ही मौत हो गई थी�वही वन विभाग की टीम के द्वारा देवखोल पुटा के दो अवैध खदान कोल माफिया के द्वारा बनाया गया था उसे बंद किया गया था किंतु कोल माफिया फिर सक्रिय हुए और अवैध कोयला के खदान को पुनः प्रारंभ कर दिए और वहीं से अवैध कोयला का कार्य जारी कर दिया गया है पटना पुलिस व चर्चा पुलिस के गस्त पर सवालिया निशान उठ रहा है कि आखिर पुलिस के द्वारा गस्त किया जा रहा है इसके बाद भी कैसे कोल माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है इस अवैध कोयले के कारोबार में कांग्रेस की पदाधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी भी मिले हुए हैं इन कोल माफियाओं को जनप्रतिनिधि का समर्थन व पुलिस विभाग का संरक्षण प्राप्त है इसलिए लगातार अवैध कोयले का कारोबार फल फुल रहा है।

कोल माफिया कर चुके है कर्मचारी को घायल मचा था बबाल

पिछले वर्ष कोल माफियों के द्वारा शिवपुर चरचा से अवैध कोयला बेंच रहे थे उस समय कोयला चोरों के द्वारा कोल माफियाओं के इशारे पर शासकिय कर्मचारी को मार कर घायल कर दिये थे उस समय चरचा थाने मे मामला पंजिबद्ध हुआ था, उसके बाद एकबार फिर कोल माफिया शिवपुर चरचा से अवैध कोयला का कारोबार कर रहे है, लेकिन इस बार पुलिस व एसईसीएल विभाग कोल माफियाओं के सामने पस्त नजर आ रही है।�

टेमरी, कटकोना, मुरमा देवखोल, पण्डोपारा, अंगा-पुटा व शिवपुर चरचा से निकल रहा अवैध कोयला

कोल माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है, अवैध कोयला निकल कर स्थानीय ईंट भट्ठों में कोयला पहुंचा जा रहा है कुछ ईट भट्ठा संचालक के द्वारा एक नंबर का कोयला मंगा कर उसमें अवैध कोयला शामिल कर देते हैं ताकि किसी को यह ना पता चले कि अवैध कोयला है या फिर डिपो से मंगाया हुआ कोयला। इसके पहले पटना पुलिस के द्वारा अवैध कोल माफिया के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। इतना ही नहीं रेलवे विभाग ने भी कोल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की थी उसके बाद भी कोल माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो एक बार फिर रेलवे के द्वारा कोल माफियाओं पर कार्ववाही करने की तैयारी की जा रही है वहीं इस बार फिर जब कार्यवाही होगी तो उक्त कार्यवाही की जानकारी पुलिस विभाग को नहीं रहेगी।