फायरिंग करने के मामले दारोगा ने सी एल ए एक्ट सहित कईं धाराओं में चार ग्रामीणों पर दर्ज कराया मुकदमा

संकिसा।कल शनिवार शाम मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिलखना में दो पक्षों के मध्य पुरानी रंजिश एवं जमीनी विवाद में जमकर मारपीट,ईंट पत्थर चले और जमकर फायरिंग हो गई,जिसमें थाना प्रभारी मेरापुर नवीन कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया।शनिवार देर रात अचरा चौकी के दरोगा जितेंद्र कुमार ने गांव पिलखना निवासी दोनों के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।जिसमें छब्बें उर्फ छविराम के पास से एक नाजायज रायफल,एक तमंचा तथा कारतूस एवं दूसरे पक्ष के देवसिंह के पास से एक तमंचा,कारतूस बरामद हुआ था।इन दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एक-एक मुकदमा अलग से दर्ज किया गया।

शनिवार को मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिलखना निवासी छविराम व दूसरे पक्ष के देव सिंह आदि लोगों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज मारपीट,ईंट पत्थर चलने लगे तथा जमकर हवाई फायरिंग होने लगी।एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई।जिससे आमजन मानस में भय व्याप्त हो गया लोग अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर इधर उधर भागने लगे।इसकी सूचना किसी ने डायल 112 को दे दी डायल 112 पुलिस के साथ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार आदि पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुकर चार लोगों को हिरासत में ले कर थाने भेज दिया।कायमगंज क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भी मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की।हिरासत में लिए गए एक पक्ष के छविराम के पास से एक रायफल व एक तमंचा एवं एक कारतूस बरामद तथा देव सिंह के पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।घटना के सम्बन्ध में अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने गांव पिलखना निवासी छब्बे उर्फ छविराम पुत्र बृजपाल,आशीष पुत्र शिव सिंह,देव सिंह पुत्र रामस्वरूप,सुबोध कुमार पुत्र गुरबचन सिंह के विरुद्ध 323,336,337,506,504 व 7 सी एल ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।देव सिंह व छविराम के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का एक-एक अलग से मुकदमा दर्ज किया गया।मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।किसी के गम्भीर चोटें नहीं आईं।