वन विभाग ने देवगढ़ रेंज के दामुज में 4 अवैध सुरंगों को किया गया बंद, कोल माफियाओं पर कसा शिकंजा,अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

बैकुंठपुर। जिले के विकासखंड सोनहत अंतर्गत वन परिक्षेत्र देवगढ़ के ग्राम दामुज में सुरंग बनाकर अवैध रूप कोयला उत्खनन की घटना को संज्ञान में लेते हुए अवैध उत्खनन को रोकने के लिए वन अमला, एसईसीएल एवं पुलिस बल सोनहत द्वारा संयुक्त तत्वाधान में अवैध सुरंगों को बंद करने का विधिवत प्लान तैयार कर 06 मार्च को 04 सुरंगों को चिन्हांकित कर बंद कराया गया है। अपराधियों के खिलाफ जांच जारी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। अवैध सुरंगों को बन्द कराने में वनमण्डल कोरिया की ओर से मंगल साय सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर, एस.ई.सी.एल. बैकुण्ठपुर की ओर से धीरेन्द्र सिंह, मैनेजर (सर्वेयर) एवं पुलिस बल सोनहत द्वारा विशेष योगदान दिया गया।