हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल की करते थे चोरी पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरेली फतेहगंज पश्चिमी। हाईवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। पुलिस ने तीन बदमाशों को 50 लीटर डीजल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बुधवार को गांव भोलापुर के जंगल मे रामगंगा के उस पार मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम औरंगाबाद थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात के ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार और स्थानीय थाने के गांव भोलापुर के जीवन सिंह और रवि प्रकाश को ट्रक यूपी22एटी-3572 की टंकी से चुराए गए 50 लीटर डीजल के साथ धर दबोचा। बदमाशों के पास से प्लास्टिक की तीन बड़ी छोटी केन, ट्रकों की टंकियों में से डीजल निकालने वाले प्लास्टिक के 2 बड़े छोटे पाइप और एक प्लास्टिक की कीप भी बरामद की है। आपको बता दे कि 26 फरवरी की रात मे ड्राइवर सुनील कुमार के साथ मिलकर जीवन सिंह और रवि प्रकाश ने हाईवे किनारे एक ढाबे पर खड़े ट्रक की टंकी से 50 लीटर डीजल चुरा लिया था। चोरी का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया गया था। थाने मे कड़ी पूछताछ मे पकड़े गए बदमाशों ने कबूला कि वे ट्रकों के ड्राइवरों को अपने साथ मिलाकर और कभी ट्रकों की टंकियों के ताले तोड़कर डीजल चुराकर कम कीमत पर गांवों मे बेच देते है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय और एसआई अवधेश कुमार शामिल रहे। पुलिस बदमाशों से मिले इनपुट के आधार पर गैंग के अन्य बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश मे भी सरगर्मी से जुट गई है।।