सतनामी समाज परिचय सम्मलेन में लड़को से दोगुनी लड़कियां पहुंची जीवनसाथी की तलाश में पहुंचे ,208 युवा में 10 रिश्तों की आगे  बढ़ी बात, युवाओं में जबरदस्त उत्साह

मुंगेली--दस युवाओं की जोड़ी शादी के बंधन हेतु राजी,सामुहिक विवाह आयोजन शीघ्र।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का सफल आयोजनआयोजित संगठन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ,समिति के सनत कुमार बंजारे ने बताया कि मूँगेली जिला में शासकीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा सतनामी समाज के वैवाहिक युवक युवतीयो का परिचय एवं पारिवारिक सम्मेलन सतनाम भवन गुरुघासीदास बाबा चौक मूँगेली में रविवार 25 फरवरी को की गई।आयोजन में 100 से अधिक युवक व 125 युवती तथा माता पिता सामिल हुये ।कार्यक्रम में समाज के प्रमुखों में जिला पंचायत के कोषालय अधिकारी राजेश कुमार लहरें युवा चिकित्सक डॉ मनीष बंजारे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एस के बघेल ,पंचायत इंस्पेक्टर राम कुमार पात्रे , शेर दास भास्कर आऱ के टोडे ,अनिल प्रबल ,विकास खांडेकर, कमल किशोर जांगड़े, मनीष पात्रे,तोरन खाडे की उपस्थिति रहे ,कार्यक्रम की शुरुआत गुरुघासीदास बाबा के तेल चित्र में दीप प्रज्वलित कर की गई फिर ऑनलाइन आवेदन तथा स्थल पर पंजीकरण कराये युवाओं को बारी बारी से परिचय देने के लिए आमंत्रित किया गया ।सभी उपस्थित प्रतिभगी के परिचय पश्चात परिवार के साथ आपस मे चर्चा करने पर्याप्त अवसर प्रदान कियापरिवार के चर्चा ,मेलमिलाप के बाद दस से अधिक जोड़ी शादी के लिए राजी हुए । संगठन के एच् डी डहरिया बसंत बंजारे ,गणपत घृतलहरे ,सिद्ध राम भास्कर ,महेंद्र खरे मोहर बघेल, शेरदास बंजारे,भुवन बघेल परस अंचल ने बताया कि अगामी दिनों में सामुहिक विवाह के लिए तिथि घोषित कर दिया जाएगासतनामी समाज के वैवाहिक हेतू परिचय सम्मेलन में राज्य के मूँगेली ,बेमेतरा कबीरधाम ,बलौदाबाजार ,महासमुंद ,बिलासपुर , सूरजपुर, कांकेर,जांजगीर व रायपुर जिला के सतनामी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में पंजीयन कार्य मीन दास पात्रे ,दिलीप जाटवर ,रूप नारायण बंजारा गीता बर्मन,गजेंद्र सोनवानी, दिनेश पाटले,,मंच संचालन रोहित डिंडोरे ,ज्योति डिंडोरे ,फुल मनी नवरंग ,विजय मारखंडे ने किया!आभार प्रदर्शन सनत कुमार बंजारे ने किया
सादर प्रकाशन हेतु
कृष्णकुमार नवरंग
प्रदेश अध्यक्ष
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग
पं क्र 122201956673