शिक्षक के वायरल आडियो और गैर समुदाय के युवक द्वारा गुप्त तस्वीरों से संबंध बनाने का दबाव विधवा ने दिया प्रार्थना पत्र

ऊंचाहार,रायबरेली।महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा।लगातार प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर न्याय मांग रहे है,महिला उत्पीड़न के उजागर मामले, न जाने ऐसे कितने मामले उजागर होते ही दफन भी हो जाते है लेकिन न्याय नही मिल पाता है,ऐसे मामलो में प्रशासन भी करवाई करने से कतराता है।बताते चले नगर क्षेत्र निवासिनी ऊंचाहार कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया की विधवा तीन बच्चों की मां है।पति के गुजर जाने के बाद परिवार को चलाने के लिए विधवा महिला ऊंचाहार स्थिति अंसार मार्केट के एक दुकान में काम करती है।वही एक गैर समुदाय का युवक विधवा महिला पर गंदी निगाह रखता है,रास्ते में छेड़ता है,गुप्त तरीके से महिला की कुछ तस्वीर निकाल ली और तस्वीर के आधार पर विधवा महिला से गैर समुदाय का युवक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।उक्त महिला ने कोतवाली नामजद लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।वही कोतवाल प्रभारी अनिल सिंह बताया की तहरीर मिली है,युवक की तलाश की जा रही है।वही दूसरा मामला वायरल आडियो का है।जो कोतवाली क्षेत्र के परसीपुर पीएम श्री जूनियर हाईस्कूल विद्यालय का है,जहां शिक्षक अपनी पूर्व छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 85 प्रतिशत नबर दिलाने की बात किया है।जिसका आडियो लगभग पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर चल रहा है।आडियो को सुनने के समाज में आक्रोश भी उत्पन्न हो रहा है।ऐसे शिक्षक पर लोग तरह तरह के सवाल भी उठा रहे है।जो छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।छात्र छात्रा जिन्हे गुरु मान कर सम्मान से चरण स्पर्श करते है,उन्ही गुरु का दिल और दिमाग दोनो अपनी एक छात्रा पर आ गया,आडियो में बार बार छात्रा को मिलने और मिलने पर बहुत सारा..... के लिए दबाव बना रहे है।वायरल आडियो समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही कोतवाली प्रशासन तहरीर का इंतजार कर रहा है और विभागीय कार्यवाही भी शून्य रही है।वही शासन द्वारा संचालित महिला उत्पीड़न जैसे अपराधों को रोकने के लिए मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम चलाना प्रशासन में सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे है।कार्यवाही के नाम सिर्फ टाल मटोल हो रहा है।