मुखबिर द्वारा प्राप्त सटीक सूचना पर मौके पर पहुंची पूरनपुर पुलिस की लूट की घटना को अंजाम रहे तीन लुटेरे से हुई मुठभेड़,पुलिस के द्वारा बदमाशों को ललकारने पर पुलिस टीम पर बदमाश लुटेरो ने किया

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार।

योगीराज में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों पर आफत बनकर टूटी पीलीभीत पुलिस।

पूरनपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता।

पुलिस विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आदेश अनुसार एवं पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे जगन अपराध एवं लूट की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे प्रभावी अभियानों के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पूरनपुर एवं कोतवाल प्रवीण कुमार को मिली बड़ी कामयाबी।

मुखबिर द्वारा प्राप्त सटीक सूचना पर मौके पर पहुंची पूरनपुर पुलिस की लूट की घटना को अंजाम रहे तीन लुटेरे से हुई मुठभेड़।

पुलिस के द्वारा बदमाशों को ललकारने पर पुलिस टीम पर बदमाश लुटेरो ने किया जानलेवा हमला।

खुद को सुरक्षित कर पूरनपुर पुलिस ने बदमाश लुटेरों को उनकी ही भाषा में जवाब देते हुए की जवाबी फायरिंग।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में असलम पुत्र गामा नामक लुटेरा के लगी पैर के घुटने में गोली।

पूरनपुर पुलिस ने अन्य दो लुटेरों को भागने से पहले ही धर दबोचा।

पुलिस के द्वारा लुटेरों से तमंचे ब कारतूस बरामद किए गए।

असलम पुत्र गामा नामक घायल लुटेरे को इलाज हेतु पीलीभीत जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

घायल असलम पुत्र गामा निवासी वार्ड नंबर 5 शेरपुर कला थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के अलावा कामिल उर्फ मुरारी पुत्र गंठा निवासी वार्ड नंबर 7 मोहल्ला लाइनपार साहूकारा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत, सुलेमान पुत्र मोहम्मद नवी मोहल्ला मटखुन्ना शेरपुर कला थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत नामक लुटेरों को अवैध असलाहों के साथ किया गया गिरफ्तार।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी बदमाश लुटेरों पर गौकशी सहित अन्य धाराओं में है पूर्व में मुकदमा दर्ज।

योगीराज में अपराधियों को उनकी सही जगह (जेल) पर भेज कर अपराधियों से अपराध मुक्त करने में जुटी पीलीभीत पुलिस।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के कलीनगर रोड पर ग्राम अमरैया कला की ओर जाने वाले रास्ते का मामला।