भारतीय पसमांदा मंच ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को सौंपा विचार पत्र।  

नई दिल्ली।भारतीय पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमर सिद्दीकी ने अपने पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय जाकर अध्यक्ष माननीय इकबाल सिंह लालपुरा को विचार पत्र सौंपा।भारतीय पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमर सिद्दीकी ने कई प्रदेश अध्यक्षों को साथ लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माननीय इकबाल सिंह लालपुरा को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा शाल ओढ़ाकर अभिवादन किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमर सिद्दीकी जी ने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि मुलाकात बेहद ही सफल रही। हमारी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं देश के आज तक के इतिहास में मुस्लिम पसमांदा समाज के लिए किसी भी प्रधानमंत्री ने मंच से कभी कोई चर्चा नहीं की थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पसमांदा समाज को मजबूत करने पर एक बहस छेड़ी और आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाओं को उनके हित के लिए शुरू कर उन्हें हिस्सेदारी दी है। पसमांदा समाज इसके लिए उनका शुक्रिया करता है।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि "पसमांदा समाज को भावनात्मक बरगलावे से निकालने के आपके संगठन के प्रयास सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन को आगे बढ़ाए,राष्ट्रवादी विचारों से ओत-प्रोत होकर विकास की मुख्यधारा से लोगों को जोड़ते रहें मेरी शुभकामनाएं भारतीय पसमांदा मंच के साथ हैं।