धर्मस्थल की दीवार तोड़ने के मामले में दो गिरफ्तार

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम अगरास में सोमवार की रात में धर्मस्थल की दीवार तोड़ने के मामले में पुलिस द्वारा गांव के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियुक्त दन्ने अंसारी पुत्र छोटे अंसारी व सादिक पुत्र दन्ने अंसारी निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज पश्चिमी को अगरास तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी ब्रहमपाल सिंह, चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत, एसआई दिलशाद हुसैन हेड कांस्टेबल अनुज राणा, कांस्टेबल निखिल निर्वाल कांस्टेबल मोहम्मद इरशाद शामिल रहें।