उत्तराखंड में काफी समय से मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है और हल्द्वानी प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच हो: सलमान मिया* 

बरेली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को पुलिस व स्थानीय लोगो में नोक झोक हो गयी जिसकी वजह से वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया | पुलिस का दावा है कि वहा पर मदरसे व मस्जिद अवैध है और बुलडोज़र चला दिया, जबकि वहां के स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध किया और बताया कि इसका न्यायालय में केस विचारधीन है जिसकी अगली तारीख 14/02/24 है लेकिन पुलिस ने वहां पर बल प्रयोग करके लोगो को हटाने की कोशिश की, और वहां पर मौजूद महिलाओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया | हालत को बेकाबू देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया |

*दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया का सबसे पुराना संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया)* ने कहा कि पुलिस की यह बर्बरता कबीले कबूल नहीं है | प्रशासन ने बुज़ुर्ग, महिलाओं व बच्चों तक को नहीं छोड़ा | सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस की गोली से 20-25 निर्दोषों की जान चली गयी, यह कैसा ज़ुल्म है कि पुलिस नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के बजाये उन पर गोली चला रही है इसमें जो दोषी लोग है उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए |

*सलमान मिया* ने बताया कि हमने उत्तराखंड मुख्यमंत्री को तत्काल लेटर भेज कर मामले को अवगत कराया और ओ0 एस0 डी0 राजेंद्र सिंह पटियाल से फ़ोन पर बात हुई जिसमे कहा कि हल्द्वानी प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच हो जिससे दोषियों को सजा हो और जल्द से जल्द वहा के हालात सामान्य हों सके निर्दोषो पर ज़ुल्म न हो, जिससे प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हो सके | इसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्दोषों को परेशान नहीं किया जायेगा | उत्तराखंड में काफी समय से मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है यह सिर्फ मुसलमानो को परेशान करने की साज़िश है

*सलमान मिया* ने हल्द्वानी व बरेलीवासियों से अपील की है कि अपने शहर में शांति बनाये रखें संयम से काम लें और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें |