सट्टा माफिया कुप्पी का मकान और संपत्ति कुर्क

बरेली गैंगस्टर के मामले में फरार सट्टा माफिया विजय उर्फ कुप्पी का मकान व अन्य संपत्ति कोतवाली पुलिस व प्रशासन की टीम ने कुर्क कर दी। पुलिस ने मुनादी कराई तो कुप्पी के घर के आसपास काफी भीड़ लग गई।सदर कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके का निवासी विजय उर्फ कुप्पी सट्टा व जुआ जैसे अपराध कराता था। उसके खिलाफ कोतवाली व अन्य थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2007 में वह तमंचे के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद वह लगातार अपराध करता रहा और पुलिस उस पर कार्रवाई भी करती रही। उसके खिलाफ जिला बदर व गैंगस्टर जैसी कार्रवाई भी हो चुकी है। फिलहाल गैंगस्टर के मामले में उसकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश मिला था।मंगलवार को नायब तहसीलदार विदित कुमार पुलिस टीम के साथ कुप्पी के मकान पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने उसके मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति कुर्क की गई। प्रशासन की टीम ने उसके मकान की कीमत 70 लाख रुपये और बुलेट बाइक की कीमत दो लाख रुपये आंकी, जिसे सील कर दिया गया।बुलेट बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली। उसका एक बैंक खाता भी सीज किया गया। पुलिस ने मुनादी करके उसके अपराध बताए। इस दौरान उन पड़ोसियों की भीड़ लगी रही जो कुप्पी का खौफ मानते थे ।