दूध लेने गई किशोरी स्कूटी सहित लापता,मुकदमा दर्ज।

संकिसा।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने अपनी 15 वर्षिय पुत्री के लापता हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 3 फरवरी की सुबह 9 बजे मेरी किशोरी पुत्री घर से स्कूटी पर सवार होकर पडोसी गांव पुनपालपुर स्थित डेरी से दूध लेने गई थी।जो वापस घर नहीं लौटी।और स्कूटी भी लापता है।वापस ना लौटने पर मैंने अपनी पुत्री व स्कूटी की काफी खोज बीन की पर उसका कोई पता नहीं चल सका।और उसका मोबाइल भी बंद है।मेरापुर पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच शुरू कर दी।