पिता के डॉटने से छात्र हुआ घर से फरार,पिता ने पैसे ऐंठने के उद्देश्य से कालेज के प्रधानाचार्य पर लिखाया अपहरण फर्जी मुकदमा

मीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज का कक्षा ग्यारह क़ृषि वर्ग का छात्र तीन तीनों से विद्यालय नहीं गया। पिता ने इस बात से अपने पुत्र को बुरी तरह डांटा जिससे नाराज होकर छात्र शनिवार को बताये विना घर से कहीं चला गया। छात्र के पिता व चाचा ने पैसे ऐंठने की नीयत से कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य पर अपहरण का झूठा मुकदमा लिखा दिया।जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरोली गांव से जुड़ा हैं। यहाँ का रहने वाला एक छात्र मीरगंज के एक प्रतिष्ठित इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह का छात्र हैं। कालेज का छात्र विवेक पुत्र श्री सत्यवीर पिछले तीन दिनों से कालेज नहीं गया था। इस बात से विवेक के पिता सत्यवीर बहुत नाराज हुये और उसे डांटा जिससे आहात होकर छात्र शनिवार को कहीं चला गया और शाम तक घर नहीं पंहुचा। छात्र के पिता सत्यवीर व चाचा सोमपाल ने कालेज के प्रधानाचार्य से पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर पिता व चाचा ने सोची समझी साजिश के तहत कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य के खिलाफ बेटे को फिरौती की नीयत से अपहरण का मुकदमा मीरगंज थाने में पंजीकृत कराया जिस पर शासन प्रशासन में हड़कंप में मच गया। रविवार को इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह के निर्देशन पर इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार, दरोगा राज कुमार ने टीम के साथ छात्र को बरेली के थाना प्रेमनगर स्थिति शास्त्री नगर से विवेक के दोस्त देव पुत्र श्री अरविन्द कुमार के घर से विवेक को सकुशल बरामद कर लिया। अपने ब्यान में विवेक ने बताया कि पिता के डांटने से वह घर छोड़कर चला गया था। कालेज के प्रधानाचार्य का इसमें कोई दोष नहीं हैं। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र के पिता व चाचा ने सोंची समझी साज़िश के तहत पैसा बसूलने की नीयत से कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।