पैतवोझी ग्राम पंचायत में 30 लाख से अधिक धनराशि खर्च फिर भीगांव में नहीं हुआ विकास कार्य

पीलीभीत बिलसंडा विकासखंड की ग्राम पंचायत पैतवोझी में पिछले 3 वर्षों में 30 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि विकास कार्य के नाम पर खर्च की गई बाबजूद इसके गांव विकास के लिए तरस रहा है। ग्राम पंचायत में अप्रैल 2021 से अव तक 30 लाख रुपए से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी ग्रामीणों का कहना है कि विकास केवल कागजों में ही चल रहा है धरातल पर तो कोई काम हुआ नहीं।वहीं ग्राम प्रधान ने वताया की पंचायत भवन की मरम्मत का कार्य पर एक लाख अठरहा हजार रुपए कराया और पैसा ग्राम प्रधान की पंचायत सहायक की सैलरी पर खर्च हुआ है परंतु इतना सारा पैसा निकाला गया यह एक बड़ा सवाल है। आखिर किस काम का इतना पैसा निकला है इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है। वहीं सोलर वर्ड एवं मां पूर्णागिरी फर्म के नाम पर भी भुगतान किया गया।