पीलीभीत में जनसुनवाई के दौरान कोतवाली जहानाबाद पहुंचा विकलांग फरियादी,कोतवाल ने कुर्सी छोड़ जानी विकलांग फरियादी की समस्या।चारों तरफ हो रही है सराहनीय कार्य की प्रशंसा बडा यूपी पुलिस का म

पीलीभीत में जनसुनवाई के दौरान कोतवाली जहानाबाद पहुंचा विकलांग फरियादी,कोतवाल ने कुर्सी छोड़ जानी विकलांग फरियादी की समस्या।चारों तरफ हो रही है सराहनीय कार्य की प्रशंसा बडा यूपी पुलिस का मान व सम्मान।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जहां यूपी पुलिस की छवि लगातार उनके कार्यों के द्वारा कभी-कभी धूमिल होने की खबरें लगातार प्रकाश में आती रही है वहीं कुछ अफसर और पुलिस कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनकी वजह से यूपी पुलिस को मान व सम्मान भी मिला है।यूपी में बरेली परिक्षेत्र बरेली पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह के दिशा निर्देशन में मंडल पुलिस की छवि में सुधार हो रहे हैं और अभी हाल में ही पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह को पुलिस विभाग में उनके कुशल संचालन एवं विषम परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्रस्तुत किया जा चुका है।आपको बताना बेहद आवश्यक है पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली डॉक्टर राकेश सिंह के द्वारा मंडल के सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों को थाने में आए फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराने के निर्देश दिए गए हैं।वही आज यूपी में बरेली मंडल परिक्षेत्र के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद के इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र शुक्ला के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के चलते यूपी पुलिस का मन और सम्मान बड़ गया।जब आज सुबह कोतवाल जहानाबाद मुकेश शुक्ला जनसुनवाई कर रहे थे तो उस वक्त कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करैया नवादा गांव के रहने वाले रूप लाल अपनी फरियाद को लेकर थाना जहानाबाद पहुंचे,फरियादी रूप लाल दोनों पैरों से विकलांग थे,जैसे ही फरियादी रूप लाल अपनी फरियाद को लेकर थाना गेट पर पहुंचे और उन पर कोतवाल जहानाबाद मुकेश शुक्ला जो थाना परिसर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निर्देशन में जनसुनवाई कर रहे थे उनकी नजर जैसे ही फरियादी रूप लाल पर पड़ी तो वह अपनी कुर्सी से उठे और जमीन पर बैठकर उसके हाथों से शिकायत पत्र लिया और उसकी शिकायत को जाना,कोतवाल मुकेश शुक्ला के द्वारा फरियादी रूपलाल को कुर्सी को बिठाया गया तथा उसकी समस्या से संबंधित कर्मचारी को समस्या के समाधान को निर्देशित किया गया है।इस पूरे घटनाक्रम में कोतवाल जहानाबाद के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से पीलीभीत पुलिस के साथ ही मंडल और यूपी पुलिस का मान व सम्मान बड़ा है।जहानाबाद पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य की चारों तरफ भूरी भूरी प्रशंसा नागरिकों द्वारा की जा रही है।