ऑनलाइन सेक्स के चैट वायरल होने के बाद तरह तरह के लोग लगा रहे कयास

ऊंचाहार,रायबरेली।ऑनलाइन सेक्स कारोबार का खुलासा होने के साथ ही बड़ी चौकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।इस अनैतिक कारोबार के फैलाव और इनके दलालों के रसूख का भी अंदाजा वायरल चैट से सामने आया है।ऊंचाहार नगर के भीड़भाड़ वाले स्थान से लेकर क्षेत्र के कई वीरान स्थानों पर बने होटल भी इसी कारोबार से रोशन हो रहे हैं।ऑनलाइन सेक्स कारोबार का चैट वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर खासी उत्सुकता बढ़ी है।जब मामले की चर्चा आम हुई तो बड़े चौकाने वाली जानकारियां भी सामने आई है।बताया जाता है नगर समेत क्षेत्र के कई होटलों का निर्माण ही इसी उद्देश्य से किया गया है।इस कारोबार के तार लखनऊ और प्रयागराज जैसे महानगर से भी जुड़े होने के साथ ग्रामीण अंचल की भोली भाली लड़कियां भी शामिल हैं।बड़े शहरों की लड़कियां भी इन्हीं होटलों में पहुंचती है।एक घंटे से लेकर एक रात तक के किराए का रेट तय है।जिसका खुलासा वायरल चैट में हुआ है।सबसे चौकाने वाली बात यह है कि लड़कियों का दलाल ग्राहक के सुरक्षा की पूरी गारंटी लेता है।जिससे स्वतः स्पष्ट है कि उसकी पहुंच और रसूख बहुत ऊपर तक है।खास बात यह है कि यह कारोबार वर्षों से चल रहा है,इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों के खुफिया तंत्र अंजान है।एजेंसियों के अंजान होने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही है।इस अनैतिक और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के जिम्मेदारों की बेपरवाही भी उन्हें कठघरे में खड़ी करती है।अब जब बकायदा ऑनलाइन लड़कियों की बुकिंग का चैट वायरल हुआ है तो लोगों को इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद जागी है।अब देखना यह है कि कार्यवाई में क्या होता है या फिर सबकुछ सिस्टम का हिस्सा बना रहेगा।