दिनेश कस्वा गंगानगर लोकसभा कांग्रेस के समन्वयक बने ,कार्यकर्ता की टटोल रहे नब्ज

,राहुल गांधी की सोच और राय शुमारी से होगा प्रत्याशी चयन

श्रीगंगानगर,। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार पीसीसी सचिव दिनेश कसवां को श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र का समन्वयक नियुक्त किया है। दिनेश कसवां ने श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना कामकाज संभाल लिया है और श्री करनपुर और रायसिंहनगर क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक ले रहे हैं। सादुलशहर और मिर्जा वाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक भी कर चुके। दिनेश कस्वा पहली ही बैठक में कार्यकर्ताओं को अपना विजन बता चुके।उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया कि वह नेता नहीं कार्यकर्ता बनकर काम करना चाहते हैं ।पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क करके उनकी राय शुमारी से ही पार्टी टिकट तय हो ,ऐसी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपी जाएगी। अब तक वह अनेक नेताओं कार्यकर्ताओं से संपर्क कर इस काम में जुटे हैं कि कांग्रेस लोकसभा का चुनाव कैसे जीते। पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण स्याग,यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश थाकण बिरमीआदि ने लोकसभा समन्वयक के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को ऐसे लोगों की जरूरत है जो कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप टिकट तय करने में मध्यस्थ बन सके और ऐसा संबंध स्थापित करें कि बूथ से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक एकरूपता बने और पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे।राहुल गांधी के मुद्दों को जन-जन तक तभी पहुंचा जा सकेगा जब आम अवाम और बूथ कार्यकर्ता तक राहुल गांधी की बात पहुंचे और उनके मुद्दे जनता अच्छी तरह से समझ करके लोकसभा चुनाव में मतदान करें। राम मन्दिर, अयोध्या और बेरोजगारी के मुद्दे पर तार्किक बहस हो।