75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली के द्वारा किया गया ध्वजारोहण, निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को किया गया सम्मानित।

75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली के द्वारा किया गया ध्वजारोहण, निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को किया गया सम्मानित।

राजेश गुप्ता संवाददाता।

पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डा0 राकेश सिंह द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली पर ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी तथा परिक्षेत्र कार्यालय बरेली में तैनात निरीक्षक गोपनीय मो0 शोएब को उनकी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस महानिदेशक सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न एवं मुख्य आरक्षी दीपक पोसवाल को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न रजत प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी हैं।परिक्षेत्र कार्यालय में तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया गया है।