ग्लूकोज चढ़ाने की मशीन दी राजकीय चिकित्सालय में

कुचामन सिटी। शहर के राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर इशाक देवड़ा के द्वारा शिशु इकाई मे सफल इलाज होने के पश्चात् बेबी ऑफ़ नवीन कँवर के रिश्तेदारों ने गुरुवार को ग्लूकोज चढ़ाने की मशीन
(27, 500रूपये लागत की )भेंट की |इस अवसर पर दशरथ सिंह जी, शंकर सिंह जी ,प्रदीप सिंह जी, अशोक सिंह जी रूपपूरा, राजवीर सिंह उपसरपंच खारिया, यक्षीता राठौड़ एवं चिकित्सालय स्टाफ से पीएमओ डॉ शकील राव, डॉ इशाक देवड़ा, मदन गोपाल सोनी, प्रकाश सैन, राजू राम महला, मोनिका पारीक, अनोखी भाटी नर्सिंग स्टॉफ मौजूद थे |