एसएसपी ने रंगीन मिजाज दरोगा को किया निलंबित, महिला आरक्षी से व्हाट्सएप नंबर मांगकर की थी अभद्रता

बरेली भमोरा थाने में तैनात रंगीन मिजाज दरोगा ने महिला आरक्षी से व्हाट्सएप नंबर मांगा और अभद्रता की। शिकायत पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दरोगा चंद्रपाल को निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ आंवला को सौंपी गई है।दरोगा ने महिला सिपाही का व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर अनावश्यक संदेश भेजने शुरू कर दिए। बताते हैं कि महिला सिपाही ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसपर एसएसपी से शिकायत की गई एसएसपी ने दरोगा चंद्रपाल को पुलिस की छवि धूमिल करने, दायित्वों के विपरीत कार्य करने, अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताते हैं कि दरोगा के रंगीन मिजाजी के चर्चे पहले भी रहे हैं, लेकिन शिकायत न होने से वह बचते रहे, लेकिन इस बार महिला सिपाही से व्हाट्सएप नंबर मांगना मंहगा पड़ गया।