सरस्वती शिशु मंदिर चारामा में मनाया गया विवेकानंद जयंती

*विवेकानंद जयंती सरस्वती शिशु मंदिर में हर्ष उल्लास से मनाया गया*

चारामा सरस्वती शिशु मंदिर चारामा में विवेकानंद जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विवेकानंद की छायाचित्र पर माल्य अर्पण कर शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि श्री शत्रुघ्न सिन्हा अध्यक्ष चारामा शिक्षण समिति चारामा के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया । सभी बच्चों के द्वारा शोभायात्रा निकाल कर विवेकानंद की संदेश को जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया गया । विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुंती ठाकुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती माया देवी यादव ने अपने उद्बोधन मैं कहां की विवेकानंद जी का जीवन हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा भरता है । विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं । हमें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया है । भैया बहनों के द्वारा गीत भाषण एवं स्वामी जी के वेशभूषा में सज कर हम सबको *"नर सेवा ही नारायण सेवा है"* कि अध्यात्म जगत से जोड़ने का प्रयास किये ।कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य सगरू राम साहू, रामेश्वरी विश्वकर्मा, उषा देवी साहू, दुलेश्वरी साहू, शकील गोटा, मनेश्वरी, लुकेश्वरी सिन्हा, पूर्णिमा लोहले, प्रमिला मानिकपुरी, श्रवन निषाद, भागवत साहू, भोलेश्वर यदु, चेतना ओझा नामिका सिन्हा उपस्थित रहे।