साढ़ पुलिस का अमानवीय चेहरा आया लोगों के सामने......

साढ़ थाने के सिपाही पर लगा घूस लेने का आरोप

:-पीड़ित ने सिपाही के खिलाफ जाति-सूचक शब्द कहने का लगाया आरोप.....

संवाददाता, भीतरगांव
अमृत विचार। साढ़ थाने के एक सिपाही पर घूस लेने का गम्भीर आरोप लगा है जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस आयुक्त दक्षिण से लिखित रूप से की है पीड़ित महेंद्र कुमार पुत्र राजाराम निवासी गूंजा थाना साढ़ ने तहरीर देते हुए बताया है कि मेरा भाइयों में घर के बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था जिसमें मेरा बड़ा भाई राजेश कुमार भाभी मंजुला व भतीजा सत्यम तीनों एक राय होकर मेरे घर में घुस कर मारपीट की जिसमें मेरे बाएं कान का पर्दा फट गया व शरीर में भी कई चोटें आई थी जिसकी मेडिकल रिपोर्ट साढ़ पुलिस के पास है घटना के तुरंत बाद पीड़ित साढ़ थाने गया तो थाने के सिपाही महेंद्र प्रताप सिंह मिले और संगीन धाराओं में मुकदमा लिखवाने के एवज में मुझसे दस हजार रुपये नक़द ले लिए जिसके बाद भी जब आरोपियों का उन्होंने साधारण धाराओं में चालान कर दिया और दस हजार रुपये हड़प लिए तो पीड़ित अपने पैसे वापस लेने पहुंचा तो थाने के सिपाही महेन्द्र प्रताप सिंह ने फर्जी मुक़दमे में फंसाने की धमकी देते हुए पीड़ित के साथ धक्का मुक्की करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए थाने से धक्का देते हुए भगा दिया जिससे आहत होकर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई है।