वेदों में प्रमाण है कि पुर्ण परमात्मा अपने साधक की आयु भी बढ़ा देता है

ऋग्वेद मंडल नं 10 सूक्त नं 161 मंत्र नं 2 में बताया गया है कि
यदि रोगी की जीवन शक्ति समाप्त हो रही है और उसका रोग सीमा को भी पार कर गया हो तो भी पूर्ण परमात्मा साधक को कष्टदायक रोग से मुक्त कर के सौ वर्ष का जीवन दे देता है

जब कोई आपत्ति , दुर्घटना , अकाल मृत्यु होनी हो तो उसको कोई नहीं रोक सकते उसको सिर्फ परमपिता पूर्ण परमात्मा ही रोक सकते हैं।

कबीर साहेब जी कहते है कि.....

मासा घटे ना तिल बढ़े, विधना लिखे जो लेख ।
सच्चा सतगुरु मेटकर ऊपर मारे मेंख ।।

जिस कविर्देव/कबीर साहेब/हक्का कबीर/कबीरन/खबीरन/खबीरा के प्रमाण शास्त्रों (वेद, गीता, क़ुरान, बाइबल, गुरुग्रंथ साहिब) में मिलते हैं वह कोई और नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब ही हैं । जो 600 वर्ष पहले काशी (उत्तर प्रदेश) में
सशरीर लीला करने आये थे। जिन्होंने सच्ची भक्ति,साधना व समाज सुधार का मार्ग बताया।
क्या हमारे द्वारा की गई भक्ति , साधना सतग्रंथो के अनुकूल नहीं है ? तो फिर सही भक्ति , साधना क्या है? कैसी है ? कैसे की जाती है ?

इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए
अपने सतग्रंथों को स्वयं देखें और पढ़ें।इसके लिए अवश्य पढ़ें पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा!


ऐसे अनेक अनसुलझे आध्यात्मिक प्रश्न हैं, जिनके उत्तर साक्ष्य सहित इस पुस्तक में दिए गए हैं (निःशुल्क उपलब्ध) जो सभी को अवश्य पढ़ना चाहिए! सभी प्रकार का नशा भी पुस्तक पढने मात्र से ही छूटने लगता है।
करोड़ों लोगों ने यह पुस्तक फ्री मंगवाकर पढ़ी, आप भी एक बार अवश्य पढ़ें ।
संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक ''ज्ञान गंगा'' सभी भाषाओं में उपलब्ध है
इस पुस्तक को डाक द्वारा बिलकुल निःशुल्क मंगवाने के लिए ,अपना पूरा पता भेजें ।

नाम -
पूरा पता -
पिन कोड -
जिला -
देश -
मोबाo नंo-

डाक द्वारा ऑनलाइन निःशुल्क पुस्तक मंगवाने हेतु हमें +916398244776 पर डाक एड्रेस व्हाट्सएप करें या मिस कॉल करे ।

संत रामपालजी द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा डाक द्वारा आपको 15 से 20 दिन मे फ्री प्राप्त हो जाएंगी जी धन्यवाद ।