आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के इस वार्ड के सभासद मिले विधायक से सभासद के इस मुलाकात के बाद सभासद आए सुर्खियों में।

बेल्थरा रोड के सभासद ने विधायक को ज्ञापन सौंपा।�

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड 357 सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सुभासपा के विधायक हंसू राम के कैंप कार्यालय पर पहुंच जनता दरबार में आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड वार्ड नं 10 के सभासद असलम गुड्डू ने अपने वार्ड ऊमरगंज में रुके हुए विकास कार्य को लेकर क्षेत्रीय विधायक हंसू राम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

विधायक कैंप कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व पीसीसी सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य चैनपुर गुलौरा ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान अहमद कमाल लड्डन अपनी क्षेत्र की तमाम समस्या जैसे शहरी विकास योजना,सड़क नाली,पूल पुलिया,लेखपाल कानूनगो,जैसे मुद्दे पर विधायक से मिलकर अवगत करवाया जिसको विधायक हंसू राम संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया।

सुभासपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बलिया के तेज़ तर्रार जिला अध्यक्ष युवा सामाजिक कार्यकर्ता आतिफ जमील भी विधायक कैंप कार्यालय पर पहुंच बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र की सबसे जटिल समस्या गंभीर मुद्दा जर्जर सोनाडीह सड़क को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए अपील किया।�

✍️कलम का सिपाही पत्रकार मोहम्मद सूफियान बलयावी।