पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे के किनारे बसे कस्बा जहानाबाद के एक गहरे नाले में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई शिनाख्त,मृतक युवक जहानाबाद के सोमपाल पुत्र वेदपाल के रूप में हुई शिनाख्त।

पीलीभीत के थाना जहानाबाद में एक गहरे नाले में अज्ञात युवक के शव की पहचान सोमपाल पुत्र वेदपाल निवासी मोहल्ला पुरैना कस्बा जहानाबाद के रूप में हुई।पुलिस कार्यवाही में जुटी।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में कस्बा के सैनी ढाबे से करीब बीस कदम की दूरी पर नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।नगर वासियों ने इसकी सूचना थाना जहानाबाद पुलिस को दी।सूचना पाकर थाना जहानाबाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना से संबंधित जानकारी लेकर अज्ञात युवक के शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।नाले में मिले मृतक युवक की पहचान कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला पुरैना के सोमपाल पुत्र वेदपाल के रूप में हुई है।मीडिया को जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला के द्वारा बताया गया है जहानाबाद कस्बे में सैनी ढाबा से करीब 20 कम की दूरी पर बने नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शब पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली है,मौके पर स्वयं पुलिस बल के साथ पहुंचा हूं।पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति की शव को नाले से निकलवा कर शिनाख्त हेतु सुरक्षित रूप से मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस के द्वारा करवाई जारी है।आपको बताते चलें नाले में मिले मृतक युवक की पहचान जहानाबाद के ही रहने वाले वेदपाल गंगवार के पुत्र सोमपाल उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक सोमपाल की बहन चमेली देवी ने बताया है की सोमपाल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था,और उसे मिर्गी के दौर भी आते थे।अंदाजा लगाया जा रहा है नाले के पास मृतक सोमपाल बैठा रहा होगा और उसे मिर्गी का दौरा आने के कारण नाले में ही गिर गया होगा।