बाबरी मस्जिद के बाद अब कोई मस्जिद नही खो सकते मुसलमान,देश में अमन भाई चारे के लिए  फैसला स्वीकार किया मौलाना तौकीर रज़ा खान

राम मन्दिर अगर हिंदुओं की आस्था थी तो अब हर मस्जिद हमारी आस्था बरेली, आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बाबरी मस्जिद पर देश के मुसलमानों ने अमन भाई चारे को कायम रखने के लिए कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया मंदिर पक्ष में दिए फैसले में कोर्ट ने मालिकाना हक़ से लेकर अन्य मुद्दों पर मुस्लिम पक्ष की दलील को स्वीकार किया फिर भी आस्था की बुनियाद पर फैसले को मुस्लिमों ने बड़ा दिल रखते हुए स्वीकार किया उन्होंने कहा के कोर्ट के फैसले पर मन्दिर बन चुका है इस पर राजनीति नही होनी चाहिए लेकिन देखा जा रहा है के इस पर 2024 में फ़ायदा लेने के लिए भाजपा राजनीति कर रही है मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए धर्म गुरुओं के हाथों न करा कर नेताओं द्वारा करना धर्म गुरुओं का अपमान है जो नही होना चाहिए लेकिन चुनावो में फ़ायदा लेने के लिए यह सब किया जा रहा है एक पक्ष को यह समझाने की कोशिश की जा रही है के जैसे कोर्ट के फैसले से नही भाजपा ने मन्दिर बना दिया मौलाना ने कहा के बाबरी मस्जिद पर फैसला आने से पहले हिंदू पक्ष की तरफ से कहा जाता था के श्री राम मन्दिर हमारी आस्था है मन्दिर से हट कर कोई फैसला स्वीकार नहीं किया जा सकता आस्था की बुनियाद पर श्रीराम मन्दिर बन चुका है यह हमारे हिंदू भाइयों की कोशिश और आस्था और कोर्ट के फैसले का परिणाम है मस्जिदे ता कयामत कायम रहेगी यह हमारी आस्था है उस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता देश की हर मस्जिद हमारी आस्था है हम अब और कोई मस्जिद नही खो सकते इस सब पर रोक लगनी चाहिए उन्होंने कहा आम हिंदू भाइयों की जिम्मेदारी है देश में फैलाए गए नफराती माहौल को खत्म करने को आगे आए हिंदू मुस्लिम नफ़रत से कुछ लोगो को राजनीतिक लाभ तो हो सकता सकता है लेकिन यह देश के लिए बहुत नुकसान दे है देश की तरक्की के लिए बुनियादी जरूरतों पर चर्चा और काम होना चाहिए मस्जीदे तोड़ने और मन्दिर बनाने से बेहतर अस्पताल,स्कूल,बनाने की कोशिश होनी चाहिए यही देश हित में है आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख के बयान को कुछ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जिस पर अपना बयान स्पष्ट करने को मौलाना ने प्रेस को यह बयान जारी किया है