ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे नकली घड़ियां

बरेली बड़ा बाजार स्थित अदीबा वॉच हाउस में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घड़ियों की बिक्री की जा रही थी कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो दुकानदार ने फरार हो गया। काफी संख्या में नकली माल पकड़ा गया है। नई दिल्ली के द्वारका से आए टाइटन कंपनी के प्रतिनिधि गौरव तिवारी एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मिले। उन्हें बताया कि काफी समय से उनको अपने ब्रांड के नाम से नकली घड़ियों की बिक्री की जानकारी मिल रही थी। इसी का पता लगाने वह बरेली आए हैं। उन्होंने दुकान का पता बताया तो एसएसपी ने कोतवाल डीके शर्मा को कार्रवाई का निर्देश दिया। अदीबा वॉच हाउस पर पुलिस ने छापा मारा तो प्रतिष्ठान का मालिक नोमान शमसी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी दुकान से सैकड़ों नकली घड़ियां बरामद कीं। इनमें 442 फास्ट ट्रैक, 128 सोनाटा और 44 टाइटन मार्का घड़ियां शामिल हैं। गौरव तिवारी की ओर से नोमान शमसी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। दुकान से पकड़े गए दो नौकरों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।