मार्ग दर्शन संस्था महाविद्यालय के व्यस्थापक पर हुए  थाने में शिकायत,

बैकुंठपुर। तलवापारा स्थित मार्ग दर्शन संस्था महाविद्यालय में एक ही छत के नीचे 3 संस्थान संचालित है जिसमे स्कूल से ले कर बीएससी नर्सिंग कॉलेज, बीएड शामिल है वही संस्था को ले कर शहर भर में कई तरह के चर्चे भी देखने सुनने को मिलते रहते है संस्था में अध्ययन कर रहे बीएससी नर्सिंग छात्रों व बीएड में अध्ययन कर रहे छात्रों से मुंह मांगा रकम ले कर एडमिशन दिया जाता है जिसकी शिकायत भी कुछ माह पूर्व कोरिया कलेक्टर सहित बैकुंठपुर विधायक से की जा चुकी हैं संस्था को ले कर जिला प्रशासन जांच में जुटा हुआ है इन सभी के बीच संस्था के व्यस्थापक पर न्यायालय के 33 आपराधिक प्रकरण फाईल एवं 03 सिविल प्रकरण के फाईल को जान बूझकर गुमा देने का आरोप भी लगा है जिसके तहत धारा 409,477 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चरचा थाने में शिकायत दर्ज़ भी हो चुकी है

चरचा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक ने कोरिया पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग।

चरचा में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को पत्र क्रमांक पुअ/कोरिया/रीडर/एम/465-A(1839)/2023 दिनांक 23.12.2023 के तहत निगमेन्द्र प्रताप सिह उर्फ मंटू जो की अभिलेखापाल जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज किये जाने के सम्बंध में कार्यालय अनुशासनिक अधिकारी/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया (बैकुन्ठपुर) छ.ग. का आदेश क्रमांक 189/दो-10-1 बैकुण्ठपुर, दिनांक 31अक्टुबर 2023 में शासन प्रति निगमेन्द्र प्रताप सिह उर्फ मंटू अभिलेखापाल जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर कोरिया के विरूद्ध न्यायालय के 33 आपराधिक प्रकरण फाईल एवं 03 सिविल प्रकरण के फाईल जान मूल्यवान दस्तावेज को जान बूझकर गुमा देने या नष्ट कर देने के सम्बंध में शिकायत की गई है लेखापाल के पद पर पदस्थ व मार्ग दर्शन संस्था महाविधालय के व्यस्थापक को न्यायालय से तत्काल प्रभाव सेवा समाप्त कर दी गई हैं।

मार्ग दर्शन संस्था महाविधालय पर आखिर कब तक होगी कार्यवाही

मार्ग दर्शन संस्था महाविधालय में अनियमितता पर जिला प्रशासन द्वारा आखिर कार कब तक कारवाही की जाएगी संस्था का संचालन कर रहे व्यस्थापक जो की संस्था में नही रहते हुए भी संस्था का संचालन बखूबी किया जा रहा है सूत्र व्यस्थापक के द्वारा bed एडमिशन में अनियमितता करते हुए छात्रों से मैनेजमेंट कह कर लाखो रुपए की राशि की उगाही की गई है जिसके बाद bed में छात्रों को एडमिशन दी गई है जिला प्रशासन के द्वारा जांच कर संस्था पर कार्यवाही की जानी चाहिए।