शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया दुष्कर्म एसएसपी ने किया सस्पेंड

बरेली। शादी का झांसा देकर सुभाषनगर थाने में तैनात सिपाही शाहनवाज ने एक युवती से दुष्कर्म किया। सिपाही पर रिपोर्ट दर्ज कर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने उसे सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।एसएसपी के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर एक युवती ने सिपाही शाहनवाज के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी। युवती का आरोप है कि सिपाही से करीब तीन साल पहले उसका परिचय हुआ। इसके बाद सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब भी वह शादी की बात करती सिपाही टाल जाता था और लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। करीब साल भर पहले शाहनवाज ने दूसरी जगह शादी भी कर ली। जब वह आरोपी के घर गई तो उसे भगा दिया गया। एसएसपी के आदेश पर इस मामले में मंगलवार को थाना सुभाषनगर में सिपाही शाहनवाज के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।कई दिन से थाने से गैरहाजिर है सिपाही दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिपाही शाहनवाज के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि वह कई दिन से थाने से गैरहाजिर है। इस पर एसएसपी सुशील घुले ने उसे सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।