लाउडस्पीकर और धर्म गुरुओ के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर आईएमसी ने जताई नाराजगी

बरेली आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान और नदीम खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जिस में धनाकर्षित करते हुए कहा गया के लाउड स्पीकर टेक्नालॉजी के बाद से ही देश भर में मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा सहित सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्यों के लिए लाउड स्पीकर का प्रयोग होता रहा है मस्जिदों में भी पांच बार अज़ान के लिए जिसकी कुल अवधि लगभग 15 मिनट होती है इसका प्रयोग किया जाता है माननीय न्यायालय के आदेशानुसार भी एक निश्चित डेसिबल आवाज़ के साथ इस के प्रयोग पर कोई रोक नहीं है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में जोर जबरदस्ती धार्मिक स्थलों विशेष कर मस्जिदों से अभियान चला कर लाउड स्पीकर उतारे जा रहे है प्रबन्ध कमेटीयो, यहां तक के धर्म गुरुओं इमामों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है उन पर फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे ज्ञापन। में कहा गया की एक तरफ भाजपा शासित राज्यों की सरकारें कावड़,रामनवमी,या अन्य धार्मिक आयोजन में खुले आम हैवी डीजी बजाने और जुलूस के साथ ले जाने की पैरवी करते हुए सार्वजनिक स्थानों सड़को पर ले जाने की इजाज़त देती है जबकि इन डी जे की धमक की आवाज़ से घरों में लगे शीशे तक टूट जाते है डी जे की धमक की आवाज़ सहन न करने के कारण कई लोग मर चुके है दोहरी नीति से कार्य कर रही यह सरकारें एक तरफ़ धार्मिक जुलूसों में डीजे की इजाज़त दे कर खुले आम आम जनमानस को परेशानी में डालने के काम अंजाम दे रही है तो दूसरी तरफ अप्रत्यक्ष रुप से अज़ान पर पाबन्दी लगाने के उद्देश्य से एक निश्चित डेसिबल के साथ प्रयोग किए जा रहे लाउड स्पीकर को जबरदस्ती उतरवा रही है जो की माननीय न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना कर रही है वास्तविकता यह है के इन सरकारों ने सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारने के आदेश की आड़ में अप्रत्यक्ष रूप से मस्जिदों से अज़ान बंद कराने का अभियान चला रखा है प्रबंध कमेटियो और धर्म गुरुओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है ज्ञापन में कहा गया के उग्र हिंदूवादी संगठनों द्वारा मस्जिदों की दीवारों पर हिंदू धार्मिक नारे लिखे जा रहे हैं मस्जिदों पर भगवा ध्वज लगाए जाने की घटनाएं होती रहती हैं ऐसे उग्र हिंदूवादी संगठनों पर कोई कठोर कार्रवाई नही की जा रही है जिस से आम जन मानस के साथ धर्म गुरुओं इमामों में भय व्याप्त हो गया है आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के बरेली जिला में कई मस्जिदों के इमामों से पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है इस सम्बन्ध में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के बरेली वापस आते ही इस सम्बन्ध में भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा ज्ञापन में आई एम सी की तरफ से मांग की गई के 1धार्मिक स्थलों से उतारे जा रहे लाउड स्पीकर अभियान को रोका जाए उतारे गए लाउड स्पीकर दोबारा लगाए जाएं 2,धर्म गुरुओं विशेष कर मस्जिद के इमामों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए 3,एक निश्चित डेसिबल आवाज़ के साथ सभी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर परम्परा के अनुसार प्रयोग की अनुमति जारी रखी जाए 4,किसी भी तरह के जुलूस या कार्यक्रम में हैवी डीजी पूर्णता बंद किए जाए 5,मस्जिदों पर हिंदू धार्मिक नारे लिखने भगवा ध्वज लगाने वाले उग्र हिंदूवादी संगठनों पर कठोर कार्रवाई कर पाबंदी लगाई जाए ज्ञापन में मौजूद रहे मुनीर इदरीसी, सलीम ख़ान,अफजाल बेग हाफिज शराफ़त,शमशाद प्रधान जी, राशिद चौधरी, तकदीरूल हसन,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे