तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार प्रेमी संग मिल पति को दिया जहर,घटना से ग्रामीणों में आक्रोश

ऊंचाहार,रायबरेली।रिश्तेदारी में रह रही पत्नी से मिलने गए पति की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई।मृतक बेटे और उसके साले ने मृतक की पत्नी और उसके पुरुष मित्र पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।इसमें कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा भी किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया है।मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव खुर्रुमपुर का है।आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला है।खुर्रुमपुर गांव निवासी छेदीलाल व उसकी पत्नी कल्लू देवी तीन बच्चों समेत अपने घर में गुजर बसर करते थे। लगभग एक साल पूर्व पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था तब से पत्नी कल्लू देवी पति और बच्चे को छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर कुमेदान का पुरवा लक्ष्मणपुर थाना जगतपुर में रह रही थी।परिजनों के मुताबिक बीते 13 दिसंबर को शाम 4 बजे छेदीलाल को फोन करके कुमेदान का पुरवा रिश्तेदारी में बुलाया गया।आरोप है कि उसके साथ मारपीट करके उसे जहर खिला दिया गया।हालत गंभीर होने पर जगतपुर सीएचसी ले गए।जिसे रायबरेली जिला अस्पताल फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया।लखनऊ अस्पताल में 3 दिन बीत जाने के बाद 16 तारीख को छेदी लाल की मृत्यु हो गई। लखनऊ में पुलिस ने उसके शव का पोस्ट मार्टम कराया।उसके बाद सोमवार को उसका शव उसके पैतृक गांव लाया गया।मंगलवार को अंतिम संस्कार से पहले जब ग्रामीणों को पूरी बात पता चली तो शव रखकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस के किसी प्रकार समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया है।मृतक के किशोर बेटे सुमित ने अपनी मां और उसके मामा निवासी गांव धमोली ने अपनी बहन यानी मृतक की पत्नी और खुर्रुमपुर निवासी उसके पुरुष मित्र पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।वहीं मृतक की मां ने आरोप लगाया की खुर्रुमपुर प्रधान प्रतिनिधि ने मुझे अपने बेटे से मिलने नही जाने दिया और कहा की वहां जाओगी तो फंस जाओगी।ऊंचाहार कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि घटना स्थल थाना जगतपुर है।मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।