सेटेलाइट रोड पर ओवरलोड ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर महिला की मौत

बरेली सेटेलाइट पर पति के साथ घर जा रही महिला की स्कूटी में ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी गिर गई और ट्रक महिला को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में महिला की मौत हा गई। भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।दरोगा संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 9.45 बजे कोहाड़ापीर निवासी जायदा बेगम (50) पति अलीशान के साथ स्कूटी से पीलीभीत रोड से आ रही थीं। सेटेलाइट चौराहा पर जैसे ही अलीशान ने स्कूटी शहामतगंज की ओर मोड़ी, वैसे ही शाहजहांपुर की ओर से तेज गति ओवरलोड ट्रक आ गया। इसी बीच स्कूटी का पहिया पुल के पास स्थित गड्ढे में चला गया। अलीशान ने स्कूटी संभालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जायदा बेगम गिर गईं और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अलीशान को मामूली चोट आई है। चालक ने ट्रक भगाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।