गोगामेड़ी की हत्या पर करणी सेना बरेली जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के तीखे तेवर 

बरेली। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आज राजस्थान के जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, उनके साथ तीन अन्य लोग भी गंभीर घायल हुए हैं। इस हत्या से समस्त हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। बरेली के करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि राजस्थान प्रशासन की साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है। उन्होंने अपनी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों की मांग की थी मगर तत्कालीन सरकार ने उनकी गुहार को नहीं सुना और आज नतीजा यह हुआ कि उनकी निर्मम हत्या हो गई।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की आज दोपहर लगभग 1:30 बजे उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी मौत का अंदेशा जताते हुए तत्कालीन सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, मगर उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई, जिसके चलते उनके घर में घुसकर बदमाशों ने तावड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें गोगामेडी सहित तीन अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।हिंदू संगठन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है, बरेली के करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है,उन्होंने कहा कि समाज के लिए काम करने वाले कट्टर लोगों की चुन चुन कर हत्या कर दी जा रही है और तत्कालीन सरकार ने उनको सुरक्षा मुहैय्या क्यूँ नहीं कराई ये जांच करने योग्य है, नई बनने जा रही सरकार और प्रशासन भी जल्द इसको संज्ञान में ले, अगर गोगामेड़ी की हत्या करने वाले बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो करणी सेना के समस्त कार्यकर्ता पूरे भारत में उग्र प्रदर्शन करेंगे।