*अनन्या बनी एक दिन की प्रिंसिपल*

रिपोर्ट ?जगदम्बा जायसवाल

बृजमनगंज, महराजगंज

महराजगंज/बृजमनगंज।रामबक्श शांति देवी मार्डन चिल्ड्रन जूनियर हाई स्कूल बृजमनगंज में 9वीं कक्षा साइंस की छात्रा अनन्या जायसवाल को एक दिन के लिए स्कूल प्रिंसिपल की जिम्मेदारी दी गई।प्रधानाचार्य सुवाष यादव द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से कराया जाता है ।उन्होंने बताया कि स्कूल में इस तरह की शुरुआत विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास, सृजनात्मक शक्ति पैदा करने के लिए आज नवीं कक्षा की अनन्या जायसवाल को हेड टीचर बनाया गया हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान बच्चों को क्या संदेश देना चाहतीं हैं पूछने पर अनन्या ने कहा कि संस्कार एवं अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए विधालय सहित मां बाप का नाम रोशन करें यही शुभकामनाएं है।
एक दिन के प्रिंसिपल बने अनन्या ने कहा कि प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठ कर स्कूल का शिक्षा का कार्य देख कर अलग सा महसूस हुआ। प्रिंसिपल की क्या जिम्मेदारी स्कूल, अनुशासन को लेकर होती है इस बात का अहसास भी हुआ। इस तरह से विद्यार्थी के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ता है। स्कूल संचालक सुवाष यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश,एवं डी.एन.मिश्रा जी सहित सुनील जायसवाल, विवेक कुमार मौजूद रहे।