लापता किशोरी फोन पर बोली मुझे जहां जाना था वहां पंहुच गई।

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपने घर से नकदी जेवर लेकर लापता हो गई पुलिस ने इस मामले में पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने किशोरी पुत्री के लापता हो जाने की अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।तहरीर के अनुसार 24 नवम्बर को मेरी 16 वर्षिय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई।मेरी पुत्री के पास मोबाइल फोन था जिससे वह किसी लड़के से बात करती थी।उसके बारे में मुझे नहीं पता है।जब हमने अपनी पुत्री के पास फोन किया तो उसका फोन बंद था।कुछ समय के बाद पुत्री का फोन आया और उसने कहा कि मुझे जहां जाना था वहां पंहुच गई।इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया।मेरी पत्नी ने घर की तलाशी ली तब पता चला कि घर में रखे एक लाख पचास हजार रूपये की नकदी,अंगूठी,एक जोड़ी झुमकी,चांदी की पायल,कमर बंध,पेंडल तथा अन्य सामान मेरी पुत्री अपने साथ लेकर कहीं चली गई है।सभी रिस्तेदारियों में तलास किया लेकिन उसका पता नहीं चला।किशोरी जिस लड़के से बात करती थी उस लड़के का तहरीर में मोबाइल नंबर भी दर्शाया गया है।मेरापुर पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर मुकदमें की जांच दारोगा अवदेश अवस्थी के सुपुर्द कर दी।