कृषि विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा,  कृषि विभाग के उपसंचालक के कार्यशैली पर हो रहे सवाल खड़े

जैजैपुर/सक्ति:- भ्रष्ट कर्मचारी पर कार्रवाई करने के बजाय उप संचालक कृषि विभाग सक्ति शशांक शिंदे हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले को मौन सहमति दे रहे हैं कार्रवाई करने में जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे हैं। नवीन जिला सक्ती के जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गा सिंह द्वारा किसानों से पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ था जिसकी शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों सहित कलेक्टर के पास भी किया गया था लेकिन उक्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गा सिंह के खिलाफ दो महीने बीतने के बाद भी न तो कोई जांच हुई और न ही कार्रवाई हुई ऐसे में उच्चाधिकारियों के ऊपर सवाल खड़े होना लाजमी हो जाता है।जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में पदस्थ ग्रामीण विस्तार अधिकारी दुर्गा सिंह हमेशा अपने कार्य क्षेत्र से नदारद रहने के कारण क्षेत्र के किसान भी परेशान रहते हैं और कृषि विभाग अंतर्गत शासन की योजनाओं का लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। उक्त अधिकारी के अड़ियल रवैये से किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता है।

उक्त मामला मेरे संज्ञान में है मुझ तक फ़ाइल पहुंचने के बाद मैं कार्रवाई करूंगी।

राशि नूपुर पन्ना
कलेक्टर सक्ति