दो युवकों ने बच्चे से छीना आटा, पेट्रोल खत्म होने पर वारदात को दिया अंजाम, लोगों ने दौड़ाकर पकड़े गए दोनों युवकों को मुर्गा बनाकर पीटा

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में एक बच्चे से आटा छीनना दो युवकों को भारी पड़ गया। बच्चे के परिजनों ने युवकों को मुर्गा बनाकर पीट दिया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी नैमिष पुत्र सूरजपाल उर्फ सुरजू व रोहित कुशवाहा पुत्र सतीश कुशवाहा बृहस्पतिवार को बाइक पर सवार होकर शाहाबाद से पाली आ रहे थे। बताया गया कि तभी रास्ते में उपरोक्त दोनों युवकों ने अरुण पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बरगदिया थाना पाली से 10 किलो आटा छीना, इसके बाद अरुण ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। अरुण की शिकायत पर उसके परिजनों ने नैमिष और रोहित को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी जमकर मुर्गा बनाकर पिटाई की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं मामले को लेकर एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नैमिष और रोहित बाइक से पाली की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उनका पेट्रोल खत्म हो गया, इस दौरान उन्होंने बच्चे से आटा छीना। बच्चे की शिकायत पर उसके परिजनों ने रोहित और नैमिष की मुर्गा बनाकर पिटाई की। मामले में विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।