शराब पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों में मारपीट, पांच निलंबित

आंवला थाने की कस्बा चौकी में तैनात चार पुलिस कर्मी और बिशारतगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने शनिवार देर रात एक जगह पर दारू पार्टी की इसके बाद सभी में नशे के दौरान विवाद हो गया और जम कर मारपीट हुई इसके बाद चौकी में मारपीट हुई। सूचना पर थाना पुलिस को देखकर कुछ पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए जबकि तीन को दबोच लिया गया तीनों पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि हुई इसकी रिपोर्ट एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को भेजी गई है। देर रात मामले में एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया पुलिस कर्मी शनिवार देर रात शराब पार्टी कर रहे थे शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस पर कस्बा चौकी के पुलिसकर्मी चौकी चले गए इस बात पर भड़के अन्य पुलिसकर्मी चौकी पर पहुंच गए आपस में गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए इसी बीच किसी ने थाने में सूचना दी इंस्पेक्टर आंवला राजकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ चौकी पहुंचे।