चौपला पुल से नीचे गिरा कपड़ा व्यापारी की मौत

बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर ढाल के पास निवासी 48 बर्षीय जितेंद्र अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार ठेले पर कपड़ा बेचने का काम करता शुक्रवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे मृतक के बेटे अभय अग्रवाल ने बताया चौपला पुल से निचे गिर गए कैसे गिरे इस बात का कुछ मालूम नही है चौपला पुल से नीचे गिर जाने से उनकी मौत हो गई है , बही चौपला पुल के पास खड़े लोगो ने बताया चौपला पुल से नीचे कूद कर सुसाइड किया है पुलिस ने जितेंद्र अग्रवाल को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया पुलिस ने सूचना परिवार बालो को दी परिवार बाले जिला अस्पताल पहुंचे जितेंद्र अग्रवाल की पत्नी सुमन अग्रवाल और दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्ट को भेजा।