दारोगा का दुकानदारों से रूपये मांगने का वीडियो वायरल, दो लोगों ने बातचीत के दौरान बनाया वीडियो, ASP बोले- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

हरदोई। शहर कोतवाली इलाके में एक दारोगा के रूपये मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ दुकानदारों से रूपये मांगते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान दुकानदारों ने रूपये न देकर दरोगा का वीडियो बना लिया, जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है।

बताया गया कि हरदोई के पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक असगर अली ने दुकानदारों से रूपये मांगे। जिसका दुकानदारों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें दो अलग अलग वीडियो में दरोगा दो दुकानदारों से बात करते नजर आ रहे है। आरोप है कि दरोगा ने इस दौरान दुकानदारों से रूपये मांगे। जिसमें एक दुकान पर जाकर रूपये मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि दूसरे में सड़क पर एक युवक से बात करते नजर आ रहे है। इस दौरान दुकानदारों ने रूपये तो नहीं दिए लेकिन उनका वीडियो जरूर बना लिया, जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चा आम है।

मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह दो लोगों से बात कर रहे है। वीडियो में उन पर कुछ रूपये मांगने का भी आरोप है। जिसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।